अभिनेत्री कीर्ति कुलहरि अपनी आगामी फिल्म 'जल' के प्रचार में व्यस्त हैं। उनका कहना है कि यह एक कला फिल्म नहीं बल्कि बॉलीवुड मसाले से भरपूर एक मनोरंजक फिल्म है। नवोदित निर्देशक गिरीश मलिक की पहली फिल्म 'जल' बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सहित विभिन्न फिल्म उत्सवों की यात्रा कर चुकी है।
कीर्ति ने आईएएनएस को बताया, "यह एक मिथक है कि अगर फिल्म एक बार फिल्मोत्सवों में चली जाए तो अच्छी कमाई नहीं करती। मेरे ख्याल से हाल की कुछ फिल्मों ने यह धारणा बदली है। जहां तक 'जल' का सवाल है तो यह एक कला फिल्म नहीं है। यह एक संपूर्ण बॉलीवुड मसाला फिल्म है लेकिन यह एक सूझबूझ विहीन फिल्म नहीं है।"
इस फिल्म को रिलीज कराने में करीब तीन साल लगे हैं, लेकिन कीर्ति कहती हैं कि इंतजार का अपना महत्व है।
'जल' में पूरब कोहली और तनिषा चटर्जी भी हैं। फिल्म 14 अप्रैल को प्रदर्शित होनी है।
'जल' कला फिल्म नहीं : कीर्ति
Saturday, March 29, 2014 19:06 IST
