सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कोचादैयां' के प्रदर्शन की तारीख एक बार फिर टाल दी गई है। यह फिल्म अब एक मई को प्रदर्शित होगी।
फिल्म के प्रदर्शन में बहुत देर होने के बाद आखिरकार 11 अप्रैल को इसके प्रदर्शन की तारीख तय की गई। इसी दिन अमिताभ बच्चन की हिंदी फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' भी प्रदर्शित हो रही है। लेकिन अब 'कोचादैयां' के प्रदर्शन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है।
एक सूत्र ने बताया, "काफी प्रयासों के बाद भी हम समय से प्रदर्शन के लिए तैयार नहीं हो पाए, हमें अभी दो सप्ताह का वक्त और चाहिए। हम फिल्म का संपादन सिर्फ इसलिए हड़बड़ी में नहीं निपटाना चाहते क्योंकि प्रदर्शन में जरा देर होगी।"
फिल्म के सह-निर्माता मुरली मनोहर ने कहा, "हम प्रदर्शन के लिए नई तारीख देख रहे हैं। 'कोचादैयां' के सभी भाषा संस्करणों के सेंसर का काम भी अभी पूरा नहीं हो पाया है।"
Sunday, March 30, 2014 17:36 IST