मुश्किल चुनौतियां पसंद करने वाली निर्देशक-कोरियोग्राफर-अभिनेत्री फराह खान अपनी आने वाली फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' की टीम के कलाकारों से खासी प्रभावित हैं। फराह ने ट्विटर पर अपनी फिल्म के नर्तकों की प्रशंसा करते हुए लिखा, "हैपी न्यू ईयर' की टीम के लड़के सोनू सूद, शाहरुख खान, बोमन ईरानी और विवान शाह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ नर्तक हैं। दीपिका तो वैसे ही कमाल हैं और मेरे रॉकस्टार अभिषेक बच्चन आप सब पर मुझे गर्व है।"
फराह की फिल्मों में गीत-संगीत का हमेशा से अलग और महत्वपूर्ण स्थान रहा है। माना जा रहा है कि आने वाली फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' के गाने और नृत्य भी सिनेप्रेमियों को लुभाने में कामयाब रहेंगे।
Sunday, March 30, 2014 17:37 IST