Bollywood News


कम बजट फिल्मों को भी समान अवसर मिले : सलमान

बाक्स ऑफिस पर सौ करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान कहते हैं कि छोटे बजट की फिल्मों को भी सिनेमाघरों में प्रदर्शन के समान अवसर मिलने चाहिए, क्योंकि उनमें भी किसी के पैसे लगे होते हैं, मेहनत लगी होती है। सलमान शुक्रवार को फिल्म 'ख्वाब' के संगीत लांच पर मौजूद थे, जहां उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा, "लोग बड़ी मेहनत से और जुनून से फिल्में बनाते हैं। छोटी बजट के फिल्मकार अपना पैसा अपनी फिल्मों में लगाते हैं, और जब फिल्म प्रदर्शित होने के बाद उनको समर्थन नहीं मिलता, तो उनके पैसे डूब जाते हैं।"

सलमान ने कहा, "बड़ी फिल्मों के लिए यह छोटी-मोटी बात है। लेकिन जब कोई अपनी मेहनत की कमाई फिल्म निर्माण में लगाता है, तो बात अलग होती है, वहां कड़ी मेहनत होती है, जुनून होता है और जमापूंजी दांव पर लगी होती है।"

सलमान ने कहा, "कम बजट की फिल्मों को भी सिनेमाघरों तक आने और प्रदर्शन का बराबर मौका मिलना चाहिए।"

इससे पहले 48 वर्षीय सलमान ने फिल्मकार विकास बहल की फिल्म 'चिल्लर पार्टी' को सहयोग देते हुए अपनी कंपनी सलमान खान बीइंग ह्यूमन प्रोडक्शन के तहत फिल्म का प्रदर्शन किया था।

उन्होंने फिल्मकार नितिन कक्कड़ की पुरस्कृत फिल्म 'फिल्मिस्तान' को भी सहयोग दिया था।

End of content

No more pages to load