अभिनेता-फिल्म निर्माता सन्नी देओल पिछले तीन दशकों से अधिक समय से फिल्मोद्योग में सक्रिय हैं। वह एक अभिनेता के रूप में अपनी यात्रा को संतोषजनक बताते हैं। 57 वर्षीय सन्नी देओल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 'बेताब' (1983) फिल्म से की और पिछले 31 वर्षो में करीब 90 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। 'अर्जुन', 'चालबाज', 'घायल', 'दामिनी', 'डर', 'गदर-एक प्रेम कहानी' और 'यमला पगला दीवाना' उनकी सफल फिल्मों में से हैं।
अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने माना कि अभिनय एक बहुत संतोषजनक पेशा है।
हाल में फिल्म 'ढिश्क्याऊं' में दिखे सन्नी ने कहा, "बतौर एक अभिनेता आपको अलग-अलग किरदार निभाने और अलग-अलग चीजों का अनुभव करने का अवसर मिलता है। अभिनय मेरे साथ हुई सर्वश्रेष्ठ चीज है। जहां तक फिल्म निर्माता के दायित्व का सवाल है तो यह टीम को खुश रखने के लिए है।"
Monday, March 31, 2014 18:28 IST