अभी तक चर्चा थी कि रणबीर कपूर की फ़िल्म 'बॉम्बे वेलवेट' और आमिर खान की फ़िल्म 'पीके' एक ही दिन यानी क्रिसमस पर रिलीज होगी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि 'बॉम्बे वेलवेट' के निर्माताओं ने अपनी फ़िल्म की प्रदर्शन तारीख को आगे बढ़ाने का फैंसला कर लिया है।
जहाँ बॉम्बे वेलवेट' के निर्देशक अनुराग कश्यप है वहीं 'पीके' को हिरानी ने निर्देशित किया है। आमिर की फ़िल्म 'पीके' के साथ टकराव से बचने के लिए ही यह फैंसला लिया गया है।
सूत्र कहता है, "'बॉम्बे वेलवेट' के प्रदर्शन की तारीख इसके शुरू होने से पहले ही 25 दिसंबर कर दी गई थी। लेकिन जब 'पीके' के बारे में कहा गया कि इसे 25 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। तो फॉक्स्टार ने फ़िल्म के प्रदर्शन की तारीख को बदल दिया है। क्योंकि वह आमिर खान से टकराना नहीं चाहते। हालाँकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं एक और सूत्र का यह भी कहना है, "फॉक्स स्टार के सीइओ विजय सिंह और अनुराग कश्यप से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। लेकिन संयोग से कश्यप ने हाल ही में घोषणा की थी कि हिरानी उन्हें फ़िल्म के प्रदर्शन के मामले में कोई रास्ता नहीं दे रहे है। इसमें सिर्फ एक फोन ही तो करना है।
Monday, March 31, 2014 18:30 IST