कहा जा रहा है कि अब वाणी कपूर को शाहरुख खान के साथ फ़िल्म 'फैन' में कास्ट कर लिया गया है। यशराज निर्माण-गृह के तहत बनने वाली इस फ़िल्म का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे है।
इस साल के अंत में शुरू होने जा रही इस फ़िल्म की कास्टिंग के बारे में एक सूत्र का कहना है, "हालाँकि फ़िल्म के लिए परिणीति चोपड़ा और अनुषक शर्मा जैसे नाम भी घूम रहे थे, लेकिन अब इसके लिए वाणी को चुन लिया गया है।
'शुद्ध देसी रोमांस' के बाद वाणी तमिल फ़िल्म 'आहा कलयाणम्' में व्यस्त हो गई थी। जो 'बैंड बाजा बारात' का तमिल रीमेक है।
Monday, March 31, 2014 18:34 IST