बिग बी ने एक मल्टीप्लेक्स में एक इवेंट के दौरान कहा, "रजनीकांत और मैं एक दूसरे के बहुत करीब है। हम एक परिवार की तरह है। हम दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है और एक दूसरे के साथ काफी विनम्र रहे है। जब भी हमें स्क्रीन से अलग वक़्त मिलता था, तो हम जीवन और सिनेमा दोनों के ही बारे में बातचीत किया करते थे।"
'रोबोट' के दौरान उन्होंने मुझे बताया था कि वह अपने काम से उब गये है। लेकिन मैंने उनसे कहा कि कृपया काम करना बंद मत करो। और देखो कि अब उन्होंने ये फ़िल्म बनाई है।
"यह बेहद आश्चर्यजनक है कि वह अपने आप को किस तरह से दोबारा से गढ़ लेते है। उनके पास हमेशा ही सिने-प्रेमियों को देने के लिए कुछ ना कुछ होता है। मैं कहना चाहूंगा कि जब भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा तो इसकी शुरुआत कोचादाइयां' से ही होगी और यह खत्म भी ही 'कोचादाइयां' पर ही होगा।"
वहीं रजनीकांत के फैनफॉलोइंग के विषय पर उन्होंने कहा, "अगर आपको उनके फैंस के फॉलोइंग का सबूत चाहिए तो आपको दक्षिण में जाना होगा। पहले दिन आपको सिनेमा घरों में टिकेट ही नहीं मिलेगी। जो उनके चाहने वालों द्वारा पहले ही बुक होती है। बहुत से प्रयासों के बाद भी आप फ़िल्म में कुछ तालियों और सीटियों के कारण कुछ सुन नहीं पाते है। मैं आशा करता हूँ कि 'कोचादाइयां' वर्षों-वर्षों तक भरी रहे।" फ़िल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर, फ़िल्म के कुछ दृश्यों से अलग फ़िल्म के मेकिंग के कुछ दृश्यों को भी दिखाया गया है। इस इवेंट में बिग बी के अलावा बहुत से दिग्गज अभिनेताओं ने भाग लिया। जिनमें शेखर कपूर, सुभाष घई, रमेश सिप्पी और आर बाल्की नवोदित भी शामिल थे और इन सभी ने रजनीकांत की बेटी सौंदर्या को आशीर्वाद दिया।
वहीं सौंदर्या की तारीफ़ करते हुए शेखर कपूर ने कहा, "यह फ़िल्म एक 'गेम चेजर' साबित होने जा रही है। और आज आपके पिता को इस पर बहुत गर्व होगा। वहीं इनके अलावा जया बच्चन, ऐश्वर्या राय, काजोल और अनुपम खेर भी इस इवेंट में शामिल हुए। हालाँकि फ़िल्म की मुख्य अभिनेत्री इस इवेंट में नहीं आ पाई।