अक्षय कुमार हाल ही में अपनी फ़िल्म 'गब्बर' में व्यस्त थे जिसके लिए उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ाई थी लेकिन अब उन्होंने इसे सेव कर दिया है।
इसकी जानकारी देते हुए अक्षय ने अपने अकाउंट पर ट्वीट किया है, "उह ओह!!! 'दाढ़ी' की अंतिम झलक का आनंद , लड़कों और लड़कियों क्योंकि आने वाले हफ्ते में इसे काट दिया जाएगा।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इसे याद नहीं करेंगे, तो अक्षय ने कहा, "हो सकता है कि मैं इसे याद करूँ लेकिन मेरे बच्चे खुश होने जा रहे है। मेरी बेटी को दाढ़ी अच्छी नहीं लगती क्योंकि इस से उसे गुदगुदी होती है।"
Monday, March 31, 2014 18:36 IST