आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फ़िल्म '2 स्टेट्स' 18 अप्रैल को रिलीज हो रही है और आजकल आलिया और अर्जुन अपनी फ़िल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे है। इसी मौके पर जब आलिया से इस फ़िल्म में अर्जुन के साथ दिए कुछ अंतरंग दृश्यों के बारे में पूछा गया तो उनका सीधा जवाब था कि वह पर्दे पर सिर्फ एक अभिनेत्री है, किसी की बेटी नहीं।
आलिया कहती है कि कभी आपने मेरे पिता की फिल्मों को देखा है। मैं स्क्रीन पर एक अभिनेत्री हूँ किसी की बेटी नहीं। खैर मुझे नहीं लगता कि इस से मेरे पिता को कोई समस्या होगी। वहीँ वह अपनी फ़िल्म के बारे में जिक्र कर करते हुए कहती है कि यह एक तमिल लड़की की कहानी है जो बेहद समझदार है।
वह कहती है कि फ़िल्म में मेरे किरदार का नाम अनाया है जो एमबीए कर रही है और बेहद समझदार है। वह उन लोगों जिन से वह प्रेम करती है उनके लिए कुछ भी कर सकती है।
वहीं अर्जुन कहते है कि मैंने इस फ़िल्म को इसलिए चुना क्योंकि मैं इस बात में यकीन करता हूँ कि प्रेम के लिए कोई सीमा नहीं होती। मैं इस फ़िल्म से भावनात्मक तौर पर जुड़ा हूँ।
मैं पर्दे पर सिर्फ एक अभिनेत्री हूँ किसी की बेटी नहीं: आलिया भट्ट
Tuesday, April 01, 2014 17:25 IST
