विद्या बालन इन दिनों अभिनय और फिल्मों से कुछ दिनों के लिए ब्रेक पर है। वहीं राजनीति के बारे में उनका कहना है कि वह राजनीति में रूचि नहीं रखती वह सिर्फ अभिनय ही करती रहेंगी।
मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफ़ऍफ़एम) के प्रक्षेपण के दौरान विद्या ने कहा कि राजीनीति की तरफ मेरा कोई झुकाव नहीं है हां मैं मैं एक जिम्मेदार नागरिक की तरह वोट जरुर दूंगी।
वहीं 2014 के साथ तीसरी बार ब्रैंड एम्बेसडर के लिए मिले सम्मान से खुश विद्या कहती है कि जब तक मुझे अच्छे निर्देशकों से अच्छे-अच्छे प्रस्ताव मिलते रहेंगे, मैं तब तक मैं काम करती रहूंगी। और मुझे लगता है कि यही है जिसकी मैं आशा करती हूँ। साथ ही वह यह भी कहती है कि मैंने कभी भी पुरुस्कार के लिए कभी भी काम नहीं किया।
इसके अलावा उन्होंने अपनी प्रेग्नेंट होने की खबरों का भी यह कहते हुए खंडन कर दिया है, कि उन्होंने अभिनय से एक छोटा सा ब्रेक लिया है।
वहीं उनकी फ़िल्म 'दुर्गा रानी सिंह' का कंगना की झोली में चले जाने के सवाल पर उनका कहना है कि मैं खुश हूँ कि यह फ़िल्म उन्हें मिल गई है।
राजनीति में कोई रूचि नहीं, अभिनय ही करती रहूंगी: विद्या
Tuesday, April 01, 2014 17:27 IST
