एक समय पर हर जगह अपना बोलबाला रखने वाली राखी सावंत एक बार फिर से एक नया तरीका निकाल कर लाइ है। एक तो उन्होंने अभिनय को छोड़कर ... राजनीति का रुख कर लिया है, वहीं दूसरी और गुड़ी पड़वा के दिन भी वह कुछ अलग ही अंदाज में दिखी।
जहाँ इस पर्व पर सभी अपनी बालकनी और खिड़कियों से त्यौहार का आनंद उठा रहे थे वहीं ये विवाद विशेषज्ञ मोहतरमा अपने राजनीतिक रंग की साडी में हाथ में गुडी लिए दिखी। राखी इन दिनों उत्तर पश्चिम मुंबई से लोक सभा चुनावों की तैयारी में जुटी है।
Tuesday, April 01, 2014 17:32 IST