अजय देवगन के पास इन दिनों दो-दो फ़िल्में है, जिनमें से एक प्रभुदेवा की फ़िल्म 'एक्शन जैक्सन' है और दूसरी रोहित शेट्टी की फ़िल्म 'सिंघम-2' है। कहा जा रहा है कि अजय 'एक्शन जैक्सन' को छोड़कर पहले 'सिंघम-2' की शूटिंग में जुट गये है। जिसके चलते प्रभु देवा को उनका इंतजार करना पड़ रहा है।
इस बारे में जानकारी रखने वाले सूत्रों का कहना है कि अजय देवगन 'एक्शन जैक्सन' से पहले 'सिंघम-2' की शूटिंग को खत्म करना चाहते है।
वहीं एक और सूत्र का कहना है, "एक्शन जैक्सन के अंतिम कार्यकम्र में देरी हो चुकी है। इसीलिए अजय ने अपनी दूसरी फ़िल्म 'सिंघम-2' की शूटिंग शुरू कर दी। यह फ़िल्म अगस्त में प्रदर्शित होनी है।
वहीँ अजय की दूसरी फ़िल्म 'एक्शन जैक्सन' अक्टूबर में प्रदर्शित होगी।
Tuesday, April 01, 2014 17:33 IST