उन्होंने कहा, "मैं इस वर्ण को वापस लाने के लिए अच्छी कहानी का इंतजार कर रही थी, लेकिन जब हमने 'कुमकुम भाग्य' नाम रखा तो हमें अहसास नहीं हुआ कि यह 'क' से शुरू होता है। लेकिन जब यह हुआ तो हमें अचानक अहसास हुआ कि 'क' लौट आया है।"
एकता के पिछले अधिकांश सफल टेलीविजन धारावाहिकों, जैसे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कहीं किसी रोज', 'कसौटी जिंदगी' और 'कसम से' के शीर्षक क वर्णाक्षर से शुरू होते हैं।
'कुमकुम भाग्य' 15 अप्रैल से जी टीवी पर प्रसारित होना है।