Bollywood News


एकता का अगला धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य'

एकता का अगला धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य'
टेलीविजन एवं फिल्म निर्माता एकता कपूर का नया टेलीविजन धारावाहिक 'कुमकुम भाग्य' उनके लिए भाग्यशाली वर्ण 'क' की वापसी का प्रतीक है, लेकिन वह कहती हैं कि ऐसा जानबूझकर नहीं किया। 38 वर्षीया एकता ने यहां धारावाहिक लांच के मौके पर कहा, " 'क' मेरी जिंदगी में अनजाने में वापस आया है। मैं आशा कर रही हूं कि पूर्व में 'क' के साथ जो सफलता मिली, वह इस धारावाहिक के साथ भी मिले।"

उन्होंने कहा, "मैं इस वर्ण को वापस लाने के लिए अच्छी कहानी का इंतजार कर रही थी, लेकिन जब हमने 'कुमकुम भाग्य' नाम रखा तो हमें अहसास नहीं हुआ कि यह 'क' से शुरू होता है। लेकिन जब यह हुआ तो हमें अचानक अहसास हुआ कि 'क' लौट आया है।"

एकता के पिछले अधिकांश सफल टेलीविजन धारावाहिकों, जैसे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की', 'कहीं किसी रोज', 'कसौटी जिंदगी' और 'कसम से' के शीर्षक क वर्णाक्षर से शुरू होते हैं।

'कुमकुम भाग्य' 15 अप्रैल से जी टीवी पर प्रसारित होना है।

End of content

No more pages to load