वैसे तो सोनम एक बार पहले भी सलमान के साथ पर्दे पर उपस्थिति करा चुकी है। लेकिन फ़िल्म 'सावंरिया' जो सोनम की पहली फ़िल्म थी उसमें सलमान सिर्फ कैमियों रोल में थे। लेकिन अब सोनम को एक बार फिर से सलमान के साथ काम करने का मौका मिल गया है और इस बार वह फ़िल्म के हीरो हीरोइन होंगे।
यह फ़िल्म है सूरज बड़जात्या की निर्देशित फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' जिसमें सोनम और सलमान हीरो और हीरोइन होंगे। वह सलमान को 'हॉट' की परिभाषा देते हुए कहती है कि यह फ़िल्म डबल धमाल होगी।
सोनम ने आईएनएस को बताया, "वह हॉट है। फ़िल्म में वह डबल रोल में होंगे और यह डबल धमाल ही होने वाला है। मैं उनके साथ काम करने के लिए अति उत्साहित हूँ। मुझे इसके बारे में बात करने की अनुमति नहीं है। आप देख्नेगे। वह फ़िल्म में बहुत अच्छे लग रहे है।
Tuesday, April 01, 2014 17:44 IST