कुछ समय से कैटरीना के फ़िल्म 'रईस' में शाहरुख के साथ आने की खबर आ रही है। लेकिन अब कैट ने इन खबरों को झूठा बता दिया है।उनका कहना है कि मुझे इस फ़िल्म के लिए कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
अपनी दो फिल्मों का जिक्र करते हुए कैट कहती है कि मेरे पास इन दिनों तीन फ़िल्में है, जिनमें से एक 'बैंग बैंग', 'जग्गा जासूस' और 'फैंटम' है। इनके अलावा भी मैंने दो और प्रोजेक्ट्स के लिए विचार विमर्श किया है। लेकिन मैं उन फिल्मों के बारे में जानकारी नहीं दे सकती।
वहीं 'रईस' के बारे में उनका कहना है किपता नहीं इस तरफ की ख़बरें कहाँ से उठती है। वहीं फ़िल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया ने भी इस खबर को झूठा करार देते हुए कहा है कि हमने इसके लिए कैट को प्रस्ताव नहीं दिया है। हाँ ये जरुर है कि हम दो हफ़्तों के अंदर-अंदर फ़िल्म की अभिनेत्री को चुन लेंगे।
Tuesday, April 01, 2014 17:45 IST