हिंदी फिल्मों की गुजरे जमाने की अभिनेत्री मुनमुन सेन ने मंगलवार को अपना चुनाव अभियान शुरू कर दिया। मुनमुन तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बांकुड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं। बांग्ला फिल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री दिवंगत सुचित्रा सेन की बेटी मुनमुन ने ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए बांकुड़ा जिले के मेटिया नारायणपुर गांव में मंदिर के साथ साथ मस्जिद में भी दुआएं मांगी।
सफेद परिधान में सेन ने कहा, "मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के करीब जाने की कोशिश करूंगी।"
अभिनेत्री ने पूर्व में कहा था कि वह इलाके से परिचित हैं।
इससे पहले अपने नामांकन पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, "वास्तव में, मैंने राज्य के उस हिस्से (बांकुड़ा) में बहुत सी फिल्में और लोक थियेटर किए हैं। मैंने बहुत दौरे किए हैं। मैं जब कभी क्षेत्र की लाल माटी देखा करती, गीतों में घुस जाती।"
Wednesday, April 02, 2014 16:45 IST