सलमान खान के 2002 के हिट एंड रन मामले को अदालत ने और आगे खिसका दिया है। जिसका कारण रहा है अभियोजन पक्ष अधिक समय की मांग। मुंबई सेशन न्यायालय ने उनका यह मामला 28 अप्रैल तक फिर स्थगित कर दिया है।
सफ़ेद शर्ट और नीली डेनिम की जींस पहने सलमान खान अपनी बहन एलविरा और बॉडीगार्ड के साथ अदालत पहुंचे। अदालत में भी वह दोनों के साथ ही बैठे और जैसे ही कार्यवाही खत्म हुई वह उठकर चले गये।
इस पर टिप्पणी करते हुए जांच अधिकारी राजेंद्र केन ने अदालत को बताया कि पुलिस को चुनावों की ड्यूटी पर तैनात किया गया है, जिसके चलते इस वक़्त वे ट्रायल के लिए तैयार नहीं थे।
सत्र न्यायाधीश डी डब्ल्यू देशपांडे ने अभियोजन पक्ष से 28 अप्रैल को उस हादसे में घायल हुए पहले गवाह को अदालत में पेश करने के लिए कहा है।
Wednesday, April 02, 2014 16:49 IST