तहलका के संस्थापक और पूर्व संपादक इन चीफ इन दिनों बलात्कार मामले में जेल में है। यहां तक कि उनके अच्छे जानकार आमिर खान ने भी इस मामले में तरुण की इस हरकत पर नाराजगी जताई थी। लेकिन अब इस कहानी में एक और विवादित मोड़ आ गया है। फ़िल्म निर्माता अनुराग कश्यप अब तरुण के पक्ष में उतरे है।
अनुराग ने इस मामले में अपने सोशियल अकाउंट का सहारा लिया है। अनुराग ने ट्वीट किया है, "मैंने भी सीसीटीवी फुटेज को देखा है और उसमें लड़की ने जो कुछ भी कहा है उसमें से कुछ भी सच नहीं है।"
तरुण पर आरोप है कि उन्होंने अपनी कनिष्ट सहयोगी के साथ बलात्कार जैसा घिनोना अपराध किया है। जिसके लिए उनका मामला पाणजी की फ़ास्ट ट्रैक अदालत में चलना है।
Wednesday, April 02, 2014 16:50 IST