शाहरुख और करण जौहर ना सिर्फ पुराने दोस्त है बल्कि दोनों की एक साथ काम करने की कैमिस्ट्री भी बहुत अच्छी है। यही नही शाहरुख करण के शो 'कॉफी विद करण' के पिछले सभी भागो में भी नजर आते रहे है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
शाहरुख करण के चौथे संस्करण में दिखाई नहीं देंगे। ज्ञात हो तो शाहरुख इस से पहले शो में पहले काजोल के साथ और फिर रानी मुखर्जी के साथ आए थे। वहीं वह एक बार अकेले भी आए थे। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार इस बार शाहरुख उनके शो में दिखाई नहीं देंगे।
Wednesday, April 02, 2014 16:52 IST