एक सूत्र का कहना है, "मराठी फ़िल्म निर्माता सुजय दहके ने सनी को 'वल्गर एक्टिविटीज इन्कॉर्प' नामक एक फिल्म की पेशकश की है।" जैसे कि इसके नाम से ही अहसास हो जाता है यह फ़िल्म एक वयस्क विषयक फ़िल्म होगी।"
अब से पहले मराठी फिल्म 'शाला' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले फ़िल्म निर्माता इसके अलावा उर्मिला मातोंडकर के साथ एक और फ़िल्म 'अजूबा' पर भी काम कर रहे है। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यकर्ता साने गुरुजी के उल्लेख के साथ एक आत्मकथा पर भी काम करना चाहते है।
सूत्र आगे कहते है कि 'अजूबा' के प्रदर्शन के बाद ही सुजय सनी के साथ अपनी अगली फ़िल्म पर काम शुरू करेंगे। वहीं उनकी बायोपिक ब्लैक एंड शैली में शूट होने के कारण काफी समय लेगी।