अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा उस समय रोमांचित हो उठे जब उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ रैंप पर वॉक करने का अवसर मिला। सिद्धार्थ ने अभी तक सिर्फ दो फिल्में की हैं। 29 वर्षीय सिद्धार्थ ने मंगलवार को मिजवान फैशन शो के दौरान पत्रकारों को बताया, "मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैं माननीय बच्चन के साथ रैंप वॉक कर रहा हूं। उनके साथ मंच साझा करने की मेरी हसरत अब पूरी हो गई। हालांकि, यह फिल्म नहीं है, लेकिन मैं खुश हूं कि उनके साथ एक मंच साझा कर रहा हूं।"
दिग्गज अभिनेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी मंगलवार को बॉलीवुड की नामचीन पुरुष हस्तियों अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, रणबीर और सिद्धार्थ को एक मंच पर ले लाईं। उन्होंने यह पहल अपनी गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) मिजवान वेलफेयर सोसायटी एमडब्ल्यूएस के लिए समान महिला लिंगानुपात का समर्थन करने के उद्देश्य से की थी।
मनीष मल्होत्रा द्वारा तैयार इस शो को 'मैन फॉर मिजवान' नाम दिया गया।
सिद्धार्थ अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पूर्व मॉडल रह चुके हैं।
Thursday, April 03, 2014 17:33 IST