मॉडल से अभिनेता बने सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि अगर उन्हें समय मिला तो वह अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने युवाओं से चुनाव मेंभाग लेने और मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। दिल्ली निवासी 29 वर्षीय सिद्धार्थ अपने फिल्मी कैरियर के लिए वर्तमान में मुंबई रह रहे हैं।
सिद्धार्थ ने मंगलवार को मिजवान फैशन शो के दौरान संवाददाताओं से कहा, "अगर मुझे समय मिला तो मैं मतदान के लिए दिल्ली जाना चाहूंगा क्योंकि मेरा मतदाता पहचान पत्र दिल्ली का है।"
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव सात अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और दिल्ली में मतदान 10 अप्रैल को होगा।
उन्होंने सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा, "अगर हम मतदान नहीं करते तो शिकायत भी नहीं कर सकते। इसलिए हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। मैं चाहूंगा कि इस चुनाव में सभी युवा मतदान करें।"
इस बीच सिद्धार्थ मोहित सूरी की फिल्म 'एक विलेन' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Thursday, April 03, 2014 17:34 IST