अभिनेता जैकी भगनानी और नेहा शर्मा ने अपनी हालिया प्रदर्शित फिल्म 'यंगिस्तान' की सफलता के लिए सिद्धिविनायक मंदिर जाकर ईश्वर को धन्यवाद दिया। जैकी ने मंगलवार को कहा, "हम ईश्वर को धन्यवाद देने आए थे और दुआ करने आए थे कि ज्यादा से ज्यादा लोग यह फिल्म देखें और फिल्म को बड़ी सफलता मिले। हम फिल्म के प्रदर्शन से पहले ईश्वर का आशीर्वाद लेने जरूर आते हैं, लेकिन अभी हम ईश्वर का धन्यवाद करने आए हैं।"
जैकी फिल्म को मिल रही दर्शकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं।
उन्होंने कहा, "यह अच्छा अनुभव रहा। हमें सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। बड़ी बात यह है कि लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं, क्योंकि हमने फिल्म उनके लिए ही बनाते हैं। लोगों को फिल्म पसंद आती है तो हमें सचमुच बेहद खुशी होती है।"
फिल्मकार सैयद अहमद अफजल निर्देशित 'यंगिस्तान' में दिवंगत अभिनेता फारूख शेख भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
फिल्म बीती 28 मई को प्रदर्शित हुई फिल्म काफी समय से संघर्ष कर रहे अभिनेता जैकी भगनानी के करियर के लिए भाग्यशाली रही है।
जैकी ने 2009 में फिल्म 'कल किसने देखा' से करियर की शुरुआत की थी।
Thursday, April 03, 2014 17:35 IST