अभिनेत्री विद्या बालन की प्रेग्नेंसी की खबरों के बाद बॉलीवुड के विभिन्न सितारें इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। जिस पर हाल ही में सोनम ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैं 'नो प्रेग्नेंसी क्लूज़' के साथ फ़िल्म साइन करने में कोई बुराई नहीं समझती।
'नो क्लूज़' प्रेग्नेंसी' बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर की 28 वर्षीय बेटी सोनम कहती है, "इस से फर्क पडता है ...यह एक प्रोफेशनल मामला है। "मुझे नही लगता कि इसमें कुछ गलत है। यह एक व्यापारिक मामला है। मुझे लगता है कि यह बेहद आम बात है।"
सोनम ने विचार उस वक़्त रखे जब उनसे विद्या बालन पर आधारित प्रेग्नेंसी की खबरों पर पूछा गया। हालाँकि विद्या ने इन खबरों को झूठा बताया है। यहाँ तक कि इस खबर पर शिल्पा सेट्टी ने भी हाल ही में अपने विचार प्रगट किये है। शिल्पा कहती है अगर प्रोजेक्ट को ज्यादा से ज्यादा देरी नही हुई है तो अभिनेत्रियों के लिए 'नो प्रेग्नेंसी क्लुज़' के साथ को समस्या नहीं है।
'नो प्रेग्नेंसी क्लूज़' के साथ फ़िल्म करने में कोई बुराई नहीं है: सोनम
Thursday, April 03, 2014 17:38 IST
