काजोल और जया बच्चन एक साथ फ़िल्म ' कभी ख़ुशी कभी गम' में सास-बहु के किरदार में नजर आई थी। लगता है कि तभी से दोनों के बीच में काफी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी, और तभी से दोनों को आमने-सामने आने का मौका कम ही मिला है। तभी तो हालिया एक इवेंट में जैसे ही दोनों का आमना सामना हुआ तो दोनों बेहद मजबूती से एक दूसरे से मिली।
इस फैशन इवेंट में जैसे ही काजोल ने जया को देखा तो वह बहुत उत्साहित हो गई, और उनकी यह उत्सुकता देखते ही जया को भी उनके ऊपर प्रेम उमड़ आया। और उन्होें काजोल को बड़े प्रेम से गले लगाते हुए चूम लिया।
Thursday, April 03, 2014 17:40 IST