वरुण, सिड (सिद्धार्थ) और आलिया ने एक साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फ़िल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर' से की है। वहीं फ़िल्म की सफलता के बाद तीनों ने अलग-अलग प्रोजेक्ट शुरू कर दिए। ऐसे में वरुण से जब इस बारे में पूछा गया कि क्या वह आलिया और सिड को अपना प्रतियोगी समझते है तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया।
वरुण ने अपनी फ़िल्म 'मैं तेरा हीरो' के प्रोमोशन इवेंट के दौरान कहा, "मैं सिद्धार्थ और आलिया को अपने प्रतिद्वंदी नहीं मानता। वह हर अभिनेता या अभिनेत्री जिसने मेरे साथ करियर शुरू किया है मेरा प्रतियोगी नहीं हो सकता। मैं अपने आपके साथ प्रतिद्वंदिता रखता हूँ। हालाँकि मैं तो इस पर भी नजर नहीं रखता कि आलिया क्या कर रही है और सिद्धार्थ क्या कर रहा है। हम एक दूसरे के किये गये काम को देखते है और एक दूसरे को बधाई देते है।
"हम अभी भी बहुत अच्छे दोस्त है। यहाँ तक कि दिल्ली फ्लाइट की उड़ान से पहले भी सिड ने मुझे खाने की एक लंबी सूची पकड़ाई है और मैं इसे जरुर चखूंगा।"
Thursday, April 03, 2014 17:44 IST