Bollywood News


ऊषा ने 'रिवाल्वर रानी' के लिए गाए गाने

ऊषा ने 'रिवाल्वर रानी' के लिए गाए गाने
प्रतिभाशाली और अनुभवी गायिका ऊषा उथुप ने फिल्म 'रिवाल्वर रानी' के मुख्य गीत को अपनी आवाज दी है। फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत एक महिला गैंग्स्टर की भूमिका निभाई है।

लगभग 24 भाषाओं में गाने में सक्षम ऊषा के लिए यह पहला अवसर है, जब वह कंगना के लिए पाश्र्वगायन किया है।

एक सूत्र ने कहा, "ऊषा जी ने 'रिवाल्वर रानी' का मुख्य गीत गाया है। हम किसी ऐसी गायिका से यह गीत गवाना चाहते थे, जिसकी आवाज और गायिकी में भारीपन हो और ऊषा जी के अलावा और कौन यह काम बेहतर कर सकता था। असल में, वह पहली बार कंगना के लिए गाना गा रही हैं और कंगना और ऊषा दोनों ही एक दूसरे से जुड़कर बेहद खुश हैं।"

कंगना की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'क्वीन' को दर्शकों और समीक्षकों की काफी प्रशंसा मिली है और सातवें आसमान पर सवार कंगना 'रिवाल्वर रानी' के प्रदर्शन का इंतजार कर रही हैं।

अभिनेता वीर दास ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म 25 अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।

End of content

No more pages to load