उम्मीद से ज्यादा सफल रही 'रागिनी एमएमएस 2' : सनी

Thursday, April 03, 2014 17:48 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेत्री सनी लियोन इस समय सातवें आसमान पर हैं। उनकी नई फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' को मिल रही सकारात्मक प्रतिक्रियाओं से वह हैरान और स्तब्ध हैं।

सनी ने परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए अमेरिका जाने से पहले कहा, "ईमानदारी से कहूं तो मैंने इस तरह की प्रतिक्रिया की आशा नहीं की थी। 'रागिनी एमएमएस 2' हमारी उम्मीदों से कहीं आगे निकल गई है। अच्छा लगता है, कि दर्शकों ने मुझे स्वीकार कर लिया है। काफी अच्छा लग रहा है।"

एकता कपूर प्रोडक्शन की फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' 21 मार्च को प्रदर्शित हुई है। फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल हैं। फिल्म ने भारत में दो सप्ताह में 45.88 करोड़ कमाई की है।

सनी ने 2013 में रिएलिटी कार्यक्रम 'बिग बॉस' के जरिये भारतीय मनोरंजन जगत में कदम रखा था। बाद में उन्हें फिल्म 'जश्न 2' में काम करने का मौका मिला और इस तरह हिंदी फिल्मों में उनका करियर शुरू हुआ।

सनी के पदार्पण को हालांकि भारतीय हिंदी सिनेमा में आसानी से स्वीकार नहीं किया गया और उनकी इंडो-कनाडाई पोर्न स्टार वाली छवि को लेकर विरोध भी हुआ, लेकिन सनी इस परिस्थितियों से हताश नहीं हुईं।

सनी ने कहा, "चोट तकलीफदेह होती है, लेकिन मैं इस बात से हैरान हूं कि विरोधियों के इरादे कितने प्रबल हैं। मैं उनकी विरोधी नहीं हूं, लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि मैं अपने करियर के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं। ठीक वैसे ही जैसे कोई भी इंसान अपने पेशे के लिए करता है। 'रागिनी एमएमएस 2' उन लोगों के लिए सटीक जवाब है, जो यह सोचते हैं कि मैं सिर्फ एक ही चीज कर सकती हूं।"

सनी अब हिंदी सिनेमा जगत के माहौल में ढलने लगी हैं, उन्होंने कहा, "मुंबई और हिंदी सिनेमा मेरा नया घर है। मुंबई में अब मेरे पास अपना घर है, कार है, कर्मचारी हैं। अब, जब मैं अमेरिका जाऊंगी तो ऐसा नहीं लगेगा कि घर जा रही हूं। बल्कि यह ऐसा होगा, जैसे छुट्टियां मनाने जा रही हूं और जल्द ही घर लौटूंगी।"
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT