इन दिनों राम और लीला यानी दीपिका और रणवीर सिंह इन दिनों बड़ी दुविधा में है। जिसका कारण है उनके सामने दो-दो बड़े फ़िल्म-निर्माताओं के प्रस्ताव, जिनमें से एक है 'शुद्धि' और दूसरी है 'बाजीराव मस्तानी' और ये दोनों ही फ़िल्मकार रणवीर और दीपिका की जोड़ी को अपनी फ़िल्म में कास्ट करना चाहते है।
ऐसे में इस रील और रियल जोड़ी को ये समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। क्योंकि ये दोनों ही फ़िल्में ना सिर्फ एक साथ प्रदर्शित होंगी बल्कि इनकी शूटिंग की तारीखें भी एक दूसरे के साथ टकरा रही है।
सूत्रों ने बताया, "रणवीर सिंह जो अभी-अभी अपनी फ़िल्म 'किल-दिल' की शूटिंग कर के दिल्ली से लौटे है, उनके इर्द-गिर्द भंसाली और करण जौहर को लेकर काफी सारी बातें है।
इंडस्ट्री के एक आंतरिक सूत्र का कहना है कि भंसाली अपनी फ़िल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू करना चाहते है। लेकिन उस समय करण की फ़िल्म की शूटिंग भी चल रही होगी। इसका मतलब कि अगर रणवीर अभी 'शुद्धि' के लिए हाँ कह देते है तो वह भंसाली की फ़िल्म 'बाजी राव मस्तानी' के लिए हाँ नहीं कह पाएंगे। इसके अलावा भी उन्हें फ़िल्म के लिए अपने सर से बाल हटवाने पड़ेंगे।
वहीं दूसरी और ऐसी ही कुछ परिस्थिति दीपिका के सामने भी है, एक सूत्र का कहना है कि भंसाली दीपिका के अलावा इस किरदार में किसी और को लेना ही नहीं चाहते।
सूत्रों का तो यहाँ तक भी कहना है, "भंसाली दीपिका को अपनी फ़िल्म में लेने के लिय समझौता करने के लिए भी तैयार है। जिसके लिए वह उन्हें 'शुद्धि' के लिए समय देने के लिए और उनके फ्री होने के समय में ही शूटिंग करने के लिए भी तैयार है।
जब इस बारे में रणवीर सिंह के वक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस बात पर कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया। वहीं करण जौहर, दीपिका पादुकोण और भंसाली से इस बारे में बात नहीं हो पाई है।
Thursday, April 03, 2014 17:49 IST