अब तक '1942: ए लव स्टोरी ', 'ख़ामोशी', 'लज्जा' जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय करने वाली मनीषा कोइराला कुछ समय से पर्दे से दूर रह रही थी। जिसका एक कारण उनका डिंबग्रंथि कैंसर भी था जो उन्हें 2012 में हुआ था। लेकिन वह अब उस से उबार चुकी है। अब वह दोबारा से पर्दे पर आना चाहती है।
मनीषा ने एक इवेंट दौरान " मैं अब फिर से पर्दे पर वापसी करना और अपने आप को स्क्रीन पर देखना चाहती हूँ...मुझे प्रस्ताव भी मिलते है। मुझे फिल्मों में महत्वपूर्ण दृश्य तो मिलते है लेकिन वे बेहद छोटे होते है। जो मैं नहीं करना चाहती। मैं अच्छे निर्देशक और अच्छे किरदार का इंतजार कर रही हूँ।
फिर से अपने आप को स्क्रीन पर देखने की इच्छुक हूँ: मनीषा
Friday, April 04, 2014 17:28 IST
