लगता है कपिल का कॉमेडी शो इस बार कुछ खास होने वाला है। क्योंकि इस बार शो को लेकर खबरे ही कुछ ऐसी आ रही है। जिसकी काफी सारी खास बातें है। जिनमें से पहली तो ये कि इस बार शो में हमारे महानायक बिग यानि बिग बी शिरकत कर रहे है। दूसरा ये कि इस बार शो में बिग बी काफी रॉक करने वाले है।
अपनी फ़िल्म 'भूतनाथ' के प्रोमोशन के लिए 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में आ रहे बिग बी ने इस बार शो में शो के प्रतिभागियों के साथ उल्टा ही सुलूक कर दिया है। जहाँ हर बार शो के मेहमानों को दादी किस किया करती है वहीं इस बार दादी से पहले बिग बी ने उन पर ही ये चांस मार दिया है।
जहाँ ये एपिसोड इस रविवार को टेलीकास्ट होगा वहीं बिग बी की ये फ़िल्म 11 अप्रैल को प्रदर्शित होगी।

Friday, April 04, 2014 17:32 IST