'हीरोपंती' के निर्माताओं ने दो और पोस्टर्स को रिवील किया है। जहाँ पहले सामने आये पोस्टर में टाइगर अपने चेहरे को हैट से ढक कर एक डैशिंग बाइक पर लेटे नजर आ रहे थे वहीं अब दूसरे पोस्टर्स में वह एक में कीर्ति शेनन के साथ है और दूसरे में वह एक्शन के मूड में नजर आ रहे है।
कुल मिलाकर देखा जाए तो इस फ़िल्म के तीनों ही पोस्टर बेहद आकर्षक और फ़िल्म के उत्सुकता बढ़ाने वाले है। एक्शन से भरपूर ये प्रेम कहानी 23 मई को रिलीज होगी।
Friday, April 04, 2014 17:36 IST