अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और अभिनेता इमरान खान का कहना है कि एनिमेशन फिल्म 'रियो 2' की हिंदी डबिंग में काम करके उन्हें बड़ा मजा आया। इमरान ने फिल्म के मुख्य किरदार ब्लू के लिए आवाज दी है। उन्होंने कहा, "मुझे फिल्म में काम करके बड़ा मजा आया। जब आप एनिमेटेड किरदार के लिए आवाज देते हैं, तो ज्यादा मजा आता है। चूंकि यह एक कार्टून किरदार है, तो आप इसके साथ कई सारे प्रयोग कर सकते हैं, जो एक सामान्य फिल्म में अभिनय करते हुए नहीं कर सकते। हास्यास्पद ध्वनि प्रभाव, आवाज के साथ काम करते हुए मजा आता है।"
सोनाक्षी को मूल फिल्म इतनी पसंद आई कि जेवेल के किरदार के लिए डबिंग करने के दौरान कई बार उन्हें हंसी आ जाती थी।
सोनाक्षी ने कहा, "हमने बहुत मजे किए। जब आप फिल्म देखेंगे, तो आपको पता तो आपको इसका पता चलेगा। जब मैंने यह फिल्म देखी थी, मैं तो हंस-हंस के लोट-पोट हो चुकी थी। डबिंग के दौरान मुझे समझ नहीं आता था कि अपना संवाद बोलूं या हंसूं। यह बहुत मजेदार फिल्म है।"
निर्देशक कार्लोस सल्दाना की फिल्म के मूल संस्करण में अभिनेता जेस्सी इसेनबर्ग ने ब्लू और अभिनेत्री एन्न हैथवे ने जेवेल के किरदार को आवाज दी है।
Friday, April 04, 2014 17:36 IST