बॉलीवुड अभिनेत्री तनिषा मुखर्जी ने गुरुवार को अपना फेसबुक पेज लांच किया। उनका फेसबुक पेज उनके बचपन की यात्रा और पहले कभी नहीं देखी गई उनके परिवार की तस्वीरें पेश करता है। एक बयान में कहा गया कि तनिषा अंक ज्योतिष में यकीन रखती हैं, इसलिए फेसबुक पेज लांच करने के लिए 3 अप्रैल का दिन चुना। 36 वर्षीया अभिनेत्री पेज पर अपने प्रशंसकों के साथ अपने अनुभव और जीवंत यादें भी साझा करेंगी।
तनिषा ने कहा, "मेरे प्रशंसक मेरा विस्तृत परिवार बन गए हैं और मैं उन्हें वास्तविक तनिषा और मेरी जिंदगी के बारे में सब कुछ बताना चाहती हूं..मैं अब इस लोकप्रिय मंच पर अपने प्रशंसकों से सीधे जुड़ सकती हूं।"
हिदी, तमिल, तेलुगू और बांग्ला फिल्मों में अभिनय कर चुकीं तनिषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2003 की फिल्म 'श्श्श्श' से की। वह हाल में विवादास्पद रियलिटी शो 'बिग बॉस' में भी नजर आईं।
उनका आधिकाारिक फेसबुक पेज यूआरएल है डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट फेसबुक डॉट कॉम/तनिषामुखर्जी है।
Friday, April 04, 2014 17:50 IST