Bollywood News


कोई मुझे हीरो नहीं मानता: आमिर खान

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान​ का कहना है कि इंडस्ट्री में कोई उन्हें हीरो नहीं समझता है और सभी उन्हें ​'​चॉकलेट ब्वाय​'​ मानते है।​ आमिर खान ने अपने बारे में वाक्य जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ की पहली फिल्म '​हीरोपंती​'​ के ट्रेलर लॉन्च ​के मौके पर कहे। ​

​इसी समय जब उनसे पूछा गया था कि उन्हें पहली बार हीरो कब कहा गया। इस पर उन्होंने कहा, ​'"किसी ने मुझे हीरो नहीं कहा। मुझे अभी भी लोग हीरो नहीं कहते। सभी मुझे चॉकलेट ब्वाय कहते है।​" ​

​साथ ही टाइगर की तारीफ करते हुए आमिर​​ ने कहा, ​"​नए सुपरस्टार को प्रेजेंट करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। उसमें काफी संभावनाएं है। ट्रेलर बहुत अच्छा लग रहा है। टाइगर और कृति शैनॉन दोनों अच्छे है। ​"​

End of content

No more pages to load