बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का कहना है कि इंडस्ट्री में कोई उन्हें हीरो नहीं समझता है और सभी उन्हें 'चॉकलेट ब्वाय' मानते है। आमिर खान ने अपने बारे में वाक्य जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ की पहली फिल्म 'हीरोपंती' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहे।
इसी समय जब उनसे पूछा गया था कि उन्हें पहली बार हीरो कब कहा गया। इस पर उन्होंने कहा, '"किसी ने मुझे हीरो नहीं कहा। मुझे अभी भी लोग हीरो नहीं कहते। सभी मुझे चॉकलेट ब्वाय कहते है।"
साथ ही टाइगर की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा, "नए सुपरस्टार को प्रेजेंट करते हुए मुझे गर्व हो रहा है। उसमें काफी संभावनाएं है। ट्रेलर बहुत अच्छा लग रहा है। टाइगर और कृति शैनॉन दोनों अच्छे है। "
कोई मुझे हीरो नहीं मानता: आमिर खान
Saturday, April 05, 2014 18:02 IST
