नहीं!नहीं! ये यशराज बैनर या किसी और कोई अधिकारिक व्यक्ति द्वारा की गई घोषणा नही है। बल्कि ये तो उस ठग की कारस्तानी है जिसने आदित्य चोपड़ा के गृह-निर्माण के नाम पर ठगी करने की कोशिश की है।
दरसल यशराज फिल्म्स के मालिक आदित्य चोपड़ा के नाम से किसी ठग ने फेसबुक पर ठगी करने की कोशिश की है। इस ठग ने यशराज बैनर की फ़िल्म 'फैन' में रोल दिलाने के बदले में 2000 रुपयों की मांग की है। इसके बाद जैसे ही ये मामला बैनर की जानकारी में आया उन्होंने तुरंत इस पर कार्यवाही शुरू कर दी।
यशराज फिल्म्स के कास्टिंग हैड शानु शर्मा का कहना है कि हमने इसके बारे में जानकारी हांसिल करने की कोशिश भी की है और इसे ट्विटर पर भी पोस्ट किया है।
शानु ने पोस्ट किया है, "यह एक झूठा अकाउंट है, इस से हमारा कोई लेना देना नही है। अगर कास्टिंग से सम्बंधित कोई भी चीज होगी तो वो हमारे अधिकारिक पेज पर पोस्ट की जाएगी।
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब किसी फ़िल्म निर्माता के साथ ऐसा हुआ है। इन्हीं फ़िल्म निर्माताओं में इम्तियाज अली, तरुण मनसुखानी, नीरज पांडे, और समीर कार्णिक का नाम भी शामिल है। जिनमें सबसे हालिया किस्सा इम्तियाज अली का है। उनका भी झूठा अकाउंट बनाकर ठगी करने की कोशिश की गई थी।
Saturday, April 05, 2014 18:03 IST