रवि चोपड़ा के बेटे अभय चोपड़ा अब राजेश खन्ना की 1969 सस्पेंस थ्रिलर, 'इत्तफाक' के रीमेक पर काम कर रहे है। अभय इस बात को स्वीकार करते हुए कहते है कि फ़िलहाल फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है।
अभय कहते है, "हां, जिन फिल्मों पर हम काम कर रहे है यह भी उनमें से एक है। लेकिन मैं अभी इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता।"
हालाँकि इस बारे में ये भी कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म के लिए निर्माता ने अपने मित्र रणबीर कपूर को प्रस्ताव दिया है लेकिन इस बारे में अभय इंकार करते है।
बीआर चोपड़ा द्वारा निर्मित फ़िल्म 'इक्तेफाक' का निर्देशन यश चोपड़ा द्वारा किया गया था। जिसमें राजेश खन्ना और नंदा ने अभिनय किया था।
Saturday, April 05, 2014 18:04 IST