हांजी! रितेश देशमुख और सिद्धार्थ महलोत्रा के बीच जमकर मारधाड़ हुई लेकिन ये मारधाड़ कैमरे के पीछे या व्यक्तिगत नही हुई है बल्कि ये फ़िल्म 'विलेन' की शूटिंग का एक हिस्सा है।
मोहित सूरी अपनी पूरी टीम के साथ अपनी इस फ़िल्म के लिए शुक्रवार को दादर कबूतरखाने में शूटिंग करते दिखे। जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के बीच फाइट सीन शूट किये गये।
फ़िल्म में रितेश एक दीवार से कूद रहे थे और सिद्धार्थ के पूरे चेहरे पर खून लगा था वहीं आमना शरीफ भी सेट पर मौजदू थी, जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया हुआ था आमना ने फ़िल्म में रितेश की पत्नी का किरदार निभाया है।
Saturday, April 05, 2014 18:05 IST