हास्य कलाकार कपिल शर्मा का यह जन्मदिन यादगार रहा क्योंकि उन्हें बॉलीवुड के दो दिग्गजों-अमिताभ बच्चन और सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर से मिलने का अवसर जो मिल गया। कपिल ने बुधवार को जीवन के एक और बसंत में कदम रख लिया। उन्होंने पत्रकारों के साथ अपनी खुशी बांटी। कपिल ने याद किया कि कैसे उनके शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' पर उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन की ओर से एक केक और बाद में दिग्गज गायिका लता मंगेशकर से एक तोहफा मिला।
33 वर्षीय कपिल ने यहां गुरुवार को हास्य कलाकार सुनील पाल के एक कार्यक्रम में कहा, "मेरे लिए मेरा जन्मदिन बहुत खास बन गया, क्योंकि हम श्री बच्चन संग 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के लिए शूटिंग कर रहे थे और मैंने जन्मदिन उनके साथ मनाया। वह मेरे लिए एक केक लाए। वह मेरे लिए एक सपने जैसा था।"
उन्होंने कहा, "यही नहीं, लताजी ने मुझे फोन किया और कहा कि उनके पास मेरे लिए एक भेंट है। हम सभी भारतीयों के लिए लताजी देवी सरस्वती की तरह हैं। मेरे लिए यह एक सुखद दिन था।"
बिग बी धारावाहिक में अपनी आगामी फिल्म 'भूतनाथ रिटर्न्स' का प्रचार करने आए थे। यह कड़ी रविवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित होगी।
Saturday, April 05, 2014 18:05 IST