अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने वूमेंस हेल्थ पत्रिका के नए संस्करण का विमोचन किया। पत्रिका के आवरण पर उनकी काया थोड़ी पतली दिख रही है। वह स्वीकारती हैं कि जिम से नफरत करने वाले उन जैसे लोगों के लिए छरहरी काया पाना आसान नहीं था। सोनाक्षी का बढ़ा हुआ वजन फिल्मोद्योग के कई लोगों की चिंता का विषय रहा है। वह अपने मेकओवर से खुश हैं।
सोनाक्षी ने गुरुवार को यहां लोकार्पण कार्यक्रम पर कहा, "यह मुझ जैसे इंसान के लिए बिल्कुल आसान नहीं था। मैं जिम से नफरत करने वालों में से हूं। मुझे जिम से एलर्जी है। मैं इससे दूर भागना चाहती हूं।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मेरे ख्याल से अगर मैं एक बार किसी चीज पर आप ध्यान लगाती हूं तो उसे पाकर रहती हूं और मेरे ख्याल से, मैंने वही किया।"
26 वर्षीया सोनाक्षी ने जोर दिया कि उनकी दृढ़ता और मेहनत ने मनचाहे नतीजे दिए।
उन्होंने कहा, "मैंने तय किया कि मैं वजन घटाना चाहती हूं और मैंने उसे पाने के लिए कदम उठाया..।"
सोनाक्षी ने कहा, "आत्मविश्वास कोई समस्या नहीं थी। मैं उन कुछ गिने चुने सौभाग्यशाली लोगों में से एक हूं क्योंकि मेरे कुछ दोस्त हैं, जिन्हें आत्मविश्वास की कमी की समस्या है।"
Saturday, April 05, 2014 18:07 IST