चंडीगढ़ के लिए गुल पनाग के पास है एजेंडा

Sunday, April 06, 2014 18:01 IST
By Santa Banta News Network
पूर्व मिस इंडिया गुल पनाग राजनीति के क्षेत्र में भले ही नई हैं, लेकिन उन्होंने यह साबित कर दिया है कि उन्हें चंडीगढ़ लोकसभा सीट की कमजोर प्रत्याशी न समझा जाए।

वैसे तो गुल पनाग पहले से जाना-पहचाना नाम हैं, लेकिन जब उन्होंने पिछले महीने आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार के रूप में राजनीति में कदम रखा, तो उन्हें जमीनी स्तर से शुरुआत करनी पड़ी।

यह जरूरी भी था, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से उनके दोनों विरोधी प्रत्याशी न सिर्फ उनसे ज्यादा अनुभवी हैं, बल्कि उन्हें देश की दो बड़ी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है।

गुल कहती हैं कि वह लोगों और खासकर मीडिया से अपेक्षा रखती हैं कि राजनीति में उनकी भागीदारी को गंभीरता से लिया जाए।

गुल (35) ने चंडीगढ़ में मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मैं नहीं चाहती कि आप मुझे एक अभिनेत्री या पूर्व मिस इंडिया के रूप में देखें। मैं चाहती हूं कि आप मेरे काम को देखें, भविष्य के लिए जो मेरा एजेंडा है, उसे देखें और तब फैसला करें।"

चंडीगढ़ की जनता के बीच अपनी पैठ बनाने के लिए गुल पिछले 20 दिनों से दिन में 20-20 घंटे काम कर रही हैं।

चंडीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में गुल का मुकाबला मौजूदा कांग्रेस सांसद और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल और भाजपा प्रत्याशी किरण खेर से है। यहां 10 अप्रैल को मतदान होना है।

चार बार चंडीगढ़ से सांसद रह चुके बंसल इस बार तीन महिला प्रत्याशियों जन्नत जहां (बहुजन समाज पार्टी), किरण खेर और गुल पनाग के बीच अकेले पुरुष प्रत्याशी हैं।

सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एच.एस. पनाग की सुपुत्री गुल ने आईएएनएस से कहा, "पवन बंसल ने पिछले 15 साल में चंडीगढ़ के लिए कुछ नहीं किया। इस बार यदि मैं यहां से जीतती हूं, तो चंडीगढ़ के विकास के लिए संसद में लड़ूंगी।"

उन्होंने कहा, "यह शहर स्पष्ट रूप से अभिजात वर्ग और अन्य पिछड़े तबकों की बस्तियों में बंटा हुआ है। हमें उन इलाकों तक विकास की रोशनी पहुंचानी है जो पिछड़े हुए हैं। चंडीगढ़ के हर हिस्से का समावेशी विकास होना चाहिए। जरूरत इस बात की है कि यहां के लोगों की बात सुनी जाए। चंडीगढ़ में एक वैश्विक शहर बनने की सारी खूबियां हैं।"
समंदर के पास अपनी हॉट तस्वीरें शेयर करके नेहा शर्मा ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

हिंदी सिनेमा की युवा खुबसूरत अदाकारा नेहा शर्मा फिल्म 'तान्हाजी' से काफी लोकप्रियता हांसिल कर चुकी हैं| अभिनेत्री

Monday, April 21, 2025
सस्पेंस और थ्रिल से भरी रानी मुखर्जी स्टारर 'मर्दानी 3' की रिलीज़ डेट जारी!

फिल्म 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से सबको हैरान करने के बाद रानी मुखर्जी अब इस कहानी का तीसरा भाग 'मर्दानी 3' लेकर

Monday, April 21, 2025
रुबीना और असीम के झगड़े से लेकर लवकेश कटारिया के मेंटर टेकओवर तक, 'बैटलग्राउंड' शो ने हर तरफ से वायरल!

एक सप्ताह बीत गया, घर में अराजकता का माहौल था और बैटलग्राउंड पीछे हटने को तैयार नहीं था। इस सप्ताह बैटलग्राउंड

Tuesday, April 15, 2025
अमेज़ॅन एमएक्स प्लेयर शो 'हिप हॉप इंडिया एस 2' में रूल ब्रेकरज़ के लिए लड़े मलाइका अरोड़ा और रेमो!

युद्ध की रेखाएँ खींच दी गई हैं, और आग आधिकारिक रूप से प्रज्वलित हो गई है। इस हफ़्ते रियलमी हिप हॉप इंडिया एस 2, जो

Tuesday, April 15, 2025
स्टार प्लस के शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के लीड अबरार काज़ी ने खोले अपने किरदार उदय के बारे में राज़!

स्टार प्लस एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार है अपने नए शो 'कभी नीम नीम कभी शहद' के साथ। ये शो एक

Tuesday, April 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT