प्रख्यात अभिनेत्री वहीदा रहमान की जिंदगी अब एक किताब के रूप में सभी के सामने है। उनके जीवन पर आधारित यह पुस्तक नसरीन मुन्नी कबीर ने लिखी है, जिसका लोकार्पण स्वयं वहीदा ने किया। वहीदा ने शनिवार को अपनी जीवनी 'कंवरसेशंस विद वहीदा' के लोकार्पण के अवसर पर संवाददाताओं से कहा, "मुझे जीवनियां लिखे जाने का विचार पसंद नहीं, लेकिन मैं इसका पूरा श्रेय नसरीन को दूंगी, जिन्होंने बड़े धर्य के साथ यह काम किया।"
इस पुस्तक में वहीदा के जीवन के बारे में कई बातें हैं, जो सवाल-जवाब के रूप में पुस्तक में शामिल हैं।
भारतीय सिनेमा और बॉलीवुड की अन्य हस्तियों के बारे में भी किताबें लिख चुकीं नसरीन ने कहा, "लोगों को लगता है कि यह साक्षात्कार है, लेकिन मेरे अनुसार यह जीवनी से संबंधित बातचीत है। एक साल में करीब 20-25 बार हम दो-दो घंटे के लिए साथ बैठे और एक दूसरे से बातचीत की।"
Monday, April 07, 2014 18:26 IST