Bollywood News


नवाजुद्दीन सलमान के साथ काम करने को बेताब

हिंदी सिनेमा में मजबूत पैठ बना रहे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सलमान खान की अगली फिल्म 'किक' में अहम किरदार निभाने जा रहे हैं। वह सलमान के साथ काम करने को बेताब हैं। नवाजुद्दीन ने कहा, "मुझसे अपने किरदार के बारे में कुछ भी बताने से मना किया गया है। लेकिन सलमान के साथ काम करके मैं आगे तक की सोच रहा हूं। वह बहुत बड़े सितारे हैं और कमाल का काम कर रहे हैं।"

फिलहाल नवाजुद्दीन अपनी आने फिल्म 'द म्यूजिक टीचर' के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। फिल्म को निर्देशक सार्थक दासगुप्ता हैं।

साल 2013 में नवाजुद्दीन फिमोत्सवों में व्यस्त रहे।

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि 2012 भी मेरे लिए बहुत घटनापूर्ण साल रहा। 2013 में मेरी सिर्फ दो फिल्में ही प्रदर्शित हुईं। लेकिन भगवान की दुआ से 'बॉम्बे टॉकीज' और 'द लंचबॉक्स' के लिए मुझे बहुत प्रशंसा मिली।"

नवाजुद्दीन अभी ही न्यूयॉर्क के दक्षिण एशियाई फिल्मोत्सव से वापस आए हैं, जिसकी शुरुआत नवाज अभिनीत 'मानसून शूटआउट' से हुई है।

उन्होंने कहा, "अब मैं गीतू मोहनदास की फिल्म 'लायर्स डाइस' के साथ संडेंस फिल्मोत्सव के लिए अमेरिका जा रहा हूं। इसलिए ऐसा लगता है कि यात्रा 2014 में भी जारी रहेगी। पिछले दो सालों में कोई बड़ा अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव नहीं रहा जिसमें मेरी फिल्म नहीं दिखाई गई हो।"

End of content

No more pages to load