राजनीति में अलग इतिहास बनाना चाहता हूं : मनोज तिवारी

Monday, April 07, 2014 18:29 IST
By Santa Banta News Network
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार मनोज तिवारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट से उत्तर-पूर्वी दिल्ली से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका कहना है कि चुनाव में जीत हासिल करने पर वह क्षेत्र के विकास के लिए पांच साल काम कर फिल्मी दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली अन्य हस्तियों से अलग इतिहास बनाएंगे। गायन से करियर की शुरुआत करने वाले मनोज भोजपुरी सिनेमा का जानामाना चेहरा हैं। उन्होंने अनुराग कश्यप की सफल फिल्म 'गैंग्स आफ वासेपुर' के 'जिया तू' गाने में भी आवाज दी है।

मनोज ने इससे सहमति जताई कि फिल्म और गायन से लोगों के बीच बनी उनकी छवि से उन्हें फायदा हुआ है। उन्होंने आईएएनएस से शुक्रवार को कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे भोजपुरी सिनेमा में योगदान करने का मौका मिला। मेरे करियर के दौरान आज यह 2500 करोड़ रुपये का उद्योग बन गया है और हर साल 50 से 75 हजार लोगों को रोजगार मुहैया करा रहा है। मैंने समय-समय पर देश के लिए गाना गाया है। करगिल युद्ध में सेना का मान बढ़ाने के लिए गाना गाया। भ्रूण-हत्या, भ्रष्टाचार, करगिल, महंगाई के खिलाफ गाना गाया। मैंने गायकी का सामाजिक उपयोग किया। मुझे पता नहीं था कि मुझे एक दिन इतना बड़ा मौका मिलेगा और मैं भाजपा का प्रत्याशी बनूंगा।"

मनोज 2009 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन भाजपा के योगी आदित्यनाथ ने उन्हें हरा दिया था।

मनोज एक बार फिर राजनीति में किस्मत आजमा रहे हैं। राजनीति में आने के बाद वह गायन और अभिनय को कितना समय देंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं गाना जारी रखूंगा। फिल्में कम करूंगा। मैं कोई काम आधे मन से नहीं करता। मैं टीम (नरेंद्र) मोदी का हिस्सा हूं। मैं पांच साल तक क्षेत्र के लिए काम करना चाहता हूं, विलेन नहीं बनना चाहता, पांच साल बाद भी हीरो ही बना रहना चाहता हूं।"

भोजपुरी फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसा वाला' से चर्चा में आए मनोज यह मानते हैं कि चर्चित फिल्मी हस्तियों ने राजनीति में आने के बाद अपेक्षा के मुताबिक काम नहीं किया है। मनोज ने कहा, "मुझसे पहले राजनीति में आई फिल्मी हस्तियों के कामकाज से सवाल खड़े हुए हैं, लेकिन मैं अलग इतिहास लिखना चाहता हूं, ताकि जनता को यह लगे कि ये हस्तियां भी काम करती हैं।"
सारा ने विज्ञापन शूट से कुछ हॉट मजेदार बीटीएस क्षण फैन्स के साथ किये साँझा!

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने नवीनतम विज्ञापन शूट से एक शानदार बिहाइंड-द-सीन (बीटीएस) झलक साझा की, जिसमें उनका खुशमिजाज मूड और रचनात्मक भावना दिखाई दे रही है। एक चंचल और दिल को छू लेने वाली पोस्ट में, सारा ने अपने

Saturday, November 23, 2024
डीसीपी कार्यालय के सामने निर्देशक बॉबी इस्लाम और एक्टर मनोज मिश्रा के बीच हुई झड़प!

बीते दिन शुक्रवार को भुवनेश्वर में ऑलिवुड निर्देशक बॉबी इस्लाम और लोकप्रिय अभिनेता मनोज मिश्रा के बीच डीसीपी कार्यालय के सामने ही झड़प हो गई| मीडिया सूत्रों की मानें तो बॉबी ने पहले डराया और उसके बाद मारने की धमकी देने

Saturday, November 23, 2024
लियाम पेन की शवयात्रा: वन डायरेक्शन बैंड के पुराने दोस्त अंतिम संस्कार में हुए शामिल!

बीते दिन बुधवार को लियाम जेम्स पेन अंग्रेजी गायक का अंतिम संस्कार किया गया था| जिसमें पॉप ग्रुप वन डायरेक्शन बैंड के उनके पुराने चार दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए थे| सबसे ज्यादा लोकप्रिय इस बॉय बैंड में हैरी स्टाइल्स, ज़ैन मलिक, लुइस टॉमलिंसन और नियाल

Thursday, November 21, 2024
एआर रहमान तलाक के तुरंत बाद उनकी बासिस्ट मोहिनी डे ने भी लिया बड़ा फ़ैसला!

पिछले कई घंटों से इंटरनेट पर एक खबर काफी ज्यादा ट्रैंड कर रही है कि एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो शादी के 29 साल साथ रहने के बाद अलग होने जा रहे हैं| इस खबर ने बॉलीवुड गलियारे में हलचल मचा रखी है| भारतीय संगीत दुनिया की

Thursday, November 21, 2024
'मुफासा द लायन किंग': तेलुगु ट्रेलर में महेश बाबू ने किया अपनी रोर आवाज़ का प्रदर्शन!

हाल ही में साउथ के लोकप्रिय सुपरस्टार महेश बाबू ने बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मुफासा: द लायन किंग' का तेलुगु ट्रेलर अपने फैन्स के साथ शेयर किया है। अगर आपको पता हो अभिनेता इस मूवी में तेलुगु मुफासा को अपनी आवाज देने वाले हैं। एक मजेदार

Wednesday, November 20, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT