अगर इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की बातों पर यक़ीन किया जाए तो कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने अपनी आगामी फिल्म 'एनी बॉडी कैन डांस-2' के लिए टाइगर श्रॉफ को प्रस्ताव दिया है। वहीं टाइगर की जल्द ही रिलीज होने वाली फ़िल्म 'हेरोपंती' में भी उनके एक्शन को लेकर काफी चर्चा है। तो क्या अब एक एक्शन और डांस सनसनी के रूप में उभरेंगे टाइगर।
कोरियोग्राफर के करीबी एक सूत्र का कहना है, "ऐसा लग रह है कि टाइगर श्रॉफ बहुआयामी प्रतिभा के धनी है। जो डांस भी कर सकते है और भारी भरकम एक्शन भी कर सकते है। उनके एक्शन को लेकर तो कुछ समय से काफी बातचीत चली ही आ रही है लेकिन ये शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगा कि वह एक बहुत अच्छे डांसर भी है।"
एक डांस पर आधारित फ़िल्म 'एनी बॉडी कैन डांस' में कुछ बेहद मुश्किल डांस दृश्य भी फिल्माएं जाएंगे। और इसमें कोई शक नहीं है कि रेमो इन्हीं खास दृश्यों के चलते टाइगर को अपनी फ़िल्म में लेना चाहते है।"
वहीं जब इस बारे में जानकारी लेने के लिए रेमो को फोन किया गया तो उन्होंने कहा, "मैंने टाइगर को प्रस्ताव जरुर दिया है लेकिन ये किसी दूसरी फ़िल्म के लिए था।"
वहीं इस फ़िल्म के लिए वरुण धवन को प्रस्ताव दिए जाने को लेकर रेमोन ने इंकार किया। वह कहते है कि नहीं अभी तक नहीं। हमें उनसे इस बारे में अभी बात करनी है। अभी तक कुछ भी तय नही किया गया है।"
वहीं सूत्रों की माने तो उन्होंने फ़िल्म 'एबीसीडी-2' के लिए टाइगर को प्रस्ताव दे दिया है।
Monday, April 07, 2014 18:30 IST