फिल्म 'कोचादैयां' से फिल्म निर्देशन की शुरुआत कर रहीं सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या कहती हैं कि हिंदी फिल्म 'रांझना' में अपने बहनोई धनुष का अभिनय देखकर वह स्तब्ध रह गईं। बकौल सौंदर्या उन्हें आशा है कि आने वाले समय में वह धनुष के साथ काम करेंगी।
उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मुझे फिल्म बेहद पसंद आई। मैंने अपने बहनोई धनुष से कहा कि उसने कितने अच्छे से कुंदन का किरदार निभाया। मुझे फिल्म के गाने भी बहुत पसंद आए। उन्होंने फिल्म में कमाल का अभिनय किया है।"
सौंदर्या से यह पूछे जाने पर कि क्या वह धनुष के साथ काम करने पर विचार कर रही हैं, उन्होंने कहा, "देखते हैं, 'कोचादैयां' मेरी पहली फिल्म है। मैं धनुष को लेकर एक फिल्म बनाना चाहूंगी। वह बड़े अभिनेता है, यदि मुझे समय दें, तो बात बन सकती है।"
धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्य से शादी की है, जिन्होंने तीन फिल्मों का निर्देशन किया है।
सौंदर्या अपनी बहन ऐश्वर्य के साथ फिल्मों को लेकर विचार-विमर्श भी करती हैं।
उन्होंने कहा, "हम पूरे समय सिनेमा के बारे में ही बातें करते रहते हैं। मेरे पति के अलावा परिवार में सभी लोग फिल्म व्यवसाय से जुड़े हुए हैं, तो हम कई तरह के विचारों पर बातें करते हैं।"
Monday, April 07, 2014 18:31 IST