आमिर खान को नहीं मालूम कि उनके 21 वर्षीय बेटे जुनैद जिंदगी में क्या करना चाहते हैं? उनका कहना है कि जुनैद इस बारे में उन्हें कुछ नहीं बताते। अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर की पहली फिल्म 'हीरोपंती' की पहली झलक जारी किए जाने के मौके पर अपने बेटे के बारे में पूछे जाने पर आमिर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, "हमारा बच्चों पर कोई नियंत्रण नहीं है। वह क्या करेगा और कब करेगा, इस बारे में मुझे कुछ नहीं पता। वह मुझे कुछ नहीं बताता। कृपया आप (मीडिया) ही उससे उसकी योजना के बारे में पूछिए और मुझे भी बताइये।"
आमिर के तीन बच्चे हैं। पहली पत्नी रीना से उन्हें बेटा जुनैद और बेटी इरा है, जबकि मौजूदा पत्नी किरन राव से बेटा आजाद राव खान है। आजाद का जन्म सरोगेसी (किराए की कोख) से हुआ है।
Monday, April 07, 2014 18:31 IST