एक मशहूर हस्ती होने के नाते महानायक अमिताभ बच्चन बहुत से अवसरों को याद करते हैं। लेकिन उनका कहना है कि अभी भी वह एक आम नागरिक की तरह मुंबई की सड़कों पर घूमने को याद करते हैं। हाल ही में 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर आए अमिताभ से शो के मेजबान कपिल शर्मा ने पूछा कि इतनी बड़ी हस्ती होने के नाते वह किन चीजों को याद करते हैं।
बिग बी ने तुरंत जवाब दिया, "मैं अभी भी आम नागरिक की तरह मुंबई की सड़कों पर घूमने को याद करता हूं।"
उसके बाद उन्होंने एक घटना को याद करते हुए बताया कि एक बार वह वर्सोवा में सिग्नल के कारण काफी समय के लिए अटक गए। वह सिग्नल हरा होने का इंतजार कर रहे थे उन्होंने देखा कि उनके आगे खड़ी कार की खिड़की में से किसी ने खाली बोतल फेंकी है।
यह देखकर अमिताभ अपनी कार से बाहर आए और खिड़की को खटखटाया और महिला ने शीशा खोला तो उन्होंने उससे कहा कि बोतल घर के कूड़ेदान में फेंके सड़क पर नहीं।
महिला पांच मिनट के लिए दंग रह गई और फिर तपाक से बोली, "क्या मैं आपका ऑटोग्राफ ले सकती हूं।"
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का यह एपिसोड कलर्स पर रविवार को प्रसारित होगा।
Monday, April 07, 2014 18:32 IST