एक समय पर एक दूसरे से आँखें ना मिलाने वाली रवीना और शिल्पा शेट्टी के बीच कुछ सालों से काफी अच्छी बॉन्डिंग हो चुकी है और जो दिन प्रति दिन और गहरी होती जा रही है।
हाल ही में दोनों शिल्पा के ज्वैलरी शोरूम के उद्धघाटन के मौके पर एक दूसरे के साथ बेहद दोस्ताना मूड में दिखी।
दोनों ने हाथ में हाथ डालकर फ़ोटो भी खिचाई।
वैसे दोनों की दोस्ती हाल ही में शुरू नही हुई है बल्कि 2011 में भी शिल्पा ने रवीना को दीवाली पार्टी के मौके पर अपने घर पर बुलाया था।
Monday, April 07, 2014 18:33 IST